12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू, बन्ना गुप्ता ने किया कीनन में सेंटर का उद्घाटन.
स्पेशल ब्रांच ने अवैध खनन में शामिल लोगों के नाम भी बताए
जानकारी हो कि बीते दिनों स्पेशल ब्रांच ने पूर्वी सिंहभूम जिले में बालू एवं सफेद पत्थर के अवैध खनन की जानकारी उपायुक्त एवं एसएसपी को दी थी. स्पेशल ब्रांच ने इस कारोबार में सोनारी निवासी एक व्यक्ति, पूर्व आजसू नेता एवं मोनू नामक व्यक्ति द्वारा गुड़ाबांधा-मुसाबनी के कोहिमा, रेरूआ एवं बिहिंदा घाट से अवैध बालू का खनन किये जाने की जानकारी दी थी.कई डंपर एवं ट्रैक्टरों का नंबर भी अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया
स्पेशल ब्रांच ने इस कार्य में संलिप्त कई डंपर एवं ट्रैक्टरों का नंबर भी अधिकारियों को उपलब्ध कराया था. जिनसे अवैध बालू एवं सफेद पत्थरों की ढुलाई की जा रही है. बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में जितने भी अवैध खनन स्थल हैं उन्हें चिन्हित करते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.अवैध खनन रोकने को आंतरिक तंत्र मजबूत करें अधिकारी: डीसी
उपायुक्त ने टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्देश दिया कि अवैध खनन स्थल की जानकारी तभी मिलेगी, जब आंतरिक सूचना तंत्र मजबूर होगा. तभी खनिजों के अवैध भंडारण, परिवहन एवं उत्खनन पर नजर रखी जा सकेगी. उन्होंने पुलिस, परिवहन, खनन, विद्युत आदि विभागों को टास्क फोर्स को जरूरी इनपुट मुहैया कराने के लिये कहा. वहीं अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चिह्नित कर विभागीय कार्रवाई करने के लिये कहा.खनन विभाग ने 15 मार्च तक 1.32 करोड़ जुर्माना वसूला
बैठक में मौजूद जिला खनन पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 15 मार्च 2022 तक जिले में कुल 72 मामले अवैध खनन के सामने आए. जिनमें 21 में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा 102 वाहन जब्त किए गए. वहीं अवैध परिवहन, ईंट भट्ठा, पट्टेधारी, अनुज्ञप्तिधारी एवं अवैध भंडारणकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 1, 31, 98, 653 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया. वहीं बालू के अवैध भंडारण एवं परिवहन को लेकर कुल 43 मामले सामने आए. जिनमें 13 में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा 64 वाहन जब्त किए गए. बालू के अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारणकर्ताओं से कुल 40,02,648 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई.बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नाथू सिंह मीणा, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, जिला खनन पदाधकारी संजय कुमार शर्मा, सभी अंचल अधिकारी, खनन निरीक्षक, प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-update-mercury-crosses-38-degree-celsius-jamshedpur-remains-hottest-for-fifth-consecutive-day/">मौसमअपडेट: पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार, लगातार पांचवें दिन सबसे गर्म रहा जमशेदपुर [wpse_comments_template]

Leave a Comment