Jamshedpur : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर उपायुक्त विजया जाधव ने मतदान कार्यों में लगाए गए अधिकारी, दंडाधिकारी, कर्मी एवं मतदाताओं के प्रति आभार जताया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाताओं से ही लोकतंत्र मजबूत होता है. पूर्वी सिंहभूम जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया. जिले में चारों चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नही हुई. जो लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था का परिचायक है. मतदाताओं ने निर्भीक होकर भय मुक्त वातावरण में खुलकर अपने मत का प्रयोग किया.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : पेड़ की डाल गिरने से महिला की मौत
समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने की अपील की
सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने पर उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, पारा मिलिट्री फोर्स, मतदान कर्मी एवं निर्वाचन कार्य मे लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों के साथ पंचायत चुनाव में मीडिया द्वारा किए गए सहयोग के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह पंचायत चुनाव सामूहिक प्रयास से ही शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न हो पाया. वहीं निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों का अभिनंदन करते हुए, सभी विजेता प्रत्याशियों से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने की अपील की. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी सभी विजयी प्रत्याशियों को समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : राजकुमार कालिंदी की हत्या का आरोपी गणेश गिरफ्तार, पिस्टल जब्त