Search

जमशेदपुरः जनता दरबार में डीसी ने सुनीं लोगों की फरियाद

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनी. कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से 90 से ज्यादा लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. व्यक्तिगत, सामाजिक व प्रशासनिक समस्याओं से जुड़ी अपनी शिकायतें डीसी के समक्ष रखीं. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. जनती दरबार में शहर में पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी, स्कूल फीस, दुकान आवंटन, जमीन विवाद, मानगो में पेयजल समस्या, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रही देरी, म्यूटेशन रिवीजन, आरक्षित कोटा में बच्चे का नामांकन, बालू, राशन कार्ड में त्रुटियां, पेंशन स्वीकृति तथा कई अन्य जनहित से जुड़ी समस्याएं रखीं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp