Search

जमशेदपुर : घटनास्थल पर डीसी पहुंची, कहा- गोदाम मालिक के खिलाफ होगा केस

Jamshedpur : मानगो के डिमना चौक के पास टायर गोदाम में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. पूर्वी सिंहभूम की डीसी विजया जाधव और धालभूम एसडीओ संदीप कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. डीसी गोदाम के चारों ओर घूमकर मुआयना कर रही हैं. उन्होंने वहां मौजूद दमकल कर्मियों और अधिकारियों से बात कर गोदाम की पीछे की दीवार तोड़ने का आदेश दिया है, ताकि आग बुझाने में दमकल कर्मियों को आसानी हो और आग फैले नहीं. डीसी ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्र में टायर गोदाम खोलना नगर निगम कानून का उल्लंघन है. टायर गोदाम मालिक के खिलाफ केस किया जाएगा. सरायकेला और जादूगोड़ा से भी दमकल मंगवाये गए हैं. [caption id="attachment_319870" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/MANGO-TYRE-FIRE-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> गोदाम के पीछे से आग बुझाने का प्रयास करते दमकलकर्मी.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-more-than-45-fire-tenders-ran-out-of-water-to-extinguish-the-fire-in-a-tire-shop-near-dimna-chowk/">जमशेदपुर

: डिमना चौक के पास टायर दुकान में लगी आग बुझाने में 45 से अधिक दमकलों का पानी खत्म
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/MANGO-TYRE-FIRE-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इस आग को बुझाने में 16 दमकल और लगभग 96 दमकलकर्मी लगातार लगे हुए हैं. जुस्को के तीन. जुस्को हॉर्टिकल्चर के दो और मानगो नगर निगम का एक पानी टैंकर घटनास्थल पर है. दमकल में पानी खत्म होने पर टैंकरों से पानी भरा जा रहा है. दमकल पानी भरने जाएगा तो लौटने में देर होगी और आग पर काबू पाने में परेशानी होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp