Search

जमशेदपुर : डीसी-एसएसपी ने को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम व काउंटिंग हॉल का किया निरीक्षण

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन की तैयारियां तेज हो गई हैं. पहले एवं दूसरे चरण के चुनाव के लिए डिस्पैच सेंटर, स्ट्रांग रुम एवं काउंटिंग हॉल जहां घाटशिला अनुमंडल में बनाए गए हैं. वहीं तीसरे एवं चौथे चरण के लिए धालभूम अनुमंडल में अलग-अलग जगह चिन्हित किए गए हैं. तीसरे चरण के मतदान के बाद मतपेटियों की रखने एवं काउंटिंग की व्यवस्था जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में की गई है. जबकि चौथे चरण के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर को स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग के रुप में इस्तेमाल किया जाएगा. गुरूवार को उपायुक्त विजया जाधव एव वरीय पुलिस अधीक्षक ने जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा भी मौजूद थे. सभी अधिकारियों ने घुम-घुमकर पोलिंग पार्टी का डिस्पैच सेंटर, पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-court-sentenced-life-imprisonment-to-three-murder-convicts/">चाईबासा

: हत्या के तीन दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

मतगणना केन्द्र की विशेष चौकसी के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मतदान के पश्चात मतपेटियों के सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर रूट चार्ट पर गहनता से चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र की साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा. इसके अलावा वाहनों के मूवमेंट का रूट प्लान निश्चित जगह पर करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही मतगणना केंद्र में प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने को कहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp