Jamshedpur : राज्य सरकार के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से एक सप्ताह पहले दिये गये दिशा-निर्देश के बाद जिले के डीसी सूरज कुमार और एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन संयुक्त रूप से अड्डेबाजों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. अभियान में दोनों अधिकारी बाइक और स्कूटी से रात के समय शहर में घुम रहे हैं. इस अभियान में अड्डेबाजी करते देखे जाने पर पकड़ने का काम किया जा रहा है. बेवजह रात के 8 बजे के बाद सड़क पर घुमने वाले अगर सही जानकारी नहीं दे रहे हैं तो उन्हें भी स्थानीय थाने के सुपुर्द किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर : घर में चल रही थी शादी की तैयारी, चोरी हो गये जेवर और कपड़े
नशेबाजों पर भी लगाम लगाने की कवायद
इस तरह से अभियान चलाकर डीसी और एसएसपी की ओर से शहर के नशेबाजों पर भी लगाम लगाने की कवायद की जा रही है. इस दौरान कुछ लोगों को पकड़ने के बाद छोड़ा भी गया है, जबकि कई को थाने से जमानत दी गयी है. इसके पहले उनके परिवार के लोगों को थाने पर बुलाकर उनसे पूछताछ की गयी थी.
अभियान की है शहर में चर्चा
बाइक और स्कूटी से घुमकर नशेबाजों और अड्डेबाजों के खिलाफ अभियान चलाये जाने की चर्चा गुरुवार को शहर में जोरों पर हो रही है. हर किसी के जुबान पर यही बात है. चौक-चौराहें पर भी इसकी ही चर्चा हो रही है. पहले दिन के अभियान से ही लग रहा है कि अड्डेबाजी करने और नशा का सेवन करने वाले लोग रात 8 बजते-बजते दुबक जायेंगे.
पूर्व के एसएसपी ने भी चलाया था अभियान
इस तरह का अभियान पूर्व के एसएसपी अनूप बिरथरे और अनूप टी मैथ्यू की ओर से भी चलाया गया था. इसके लिए थाना प्रभारियों से भी सहयोग लिया जाता था. अभियान में पहले पुलिस टीम के साथ एक खाली बस को भी रखा जाता था. चौक-चौराहें पर बेवजह घुमने और अड्डेबाजी करने वालों को बस में भरकर थाने तक पहुंचाने का काम किया जाता था. एक बार फिर से उसी तरह का अभियान शुरू होने से पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि इस तरह का अभियान चलाकर अपराधियों पर भी नकेल कसा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर : गोलमुरी फायरिंग में दो पर नामजद प्राथमिकी, तीन खोखा बरामद