Jamshedpur : जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाले सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लेने डीसी विजया जाधव देर शाम पहुंची. उन्होंने सभी तैयारियों की जानकारी ली और मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के सम्बंधित पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति, खिलाड़ियों के लिए चिकित्सीय सुविधा के बेहतर व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर उपायुक्त विजय जाधव ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सफल मेजबानी व आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने डीसी विजया जाधव को किया सम्मानित
जमशेदपुर में प्रतियोगिता का आयोजन 15 मार्च से 25 मार्च तक हो रहा है, इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. कल पहला मुकाबला भारत व नेपाल की टीमों के बीच होगा. इस चैंपियनशिप में तीन देश भारत, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें भाग ले रही हैं. राज्य सरकार, राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन और टाटा स्टील के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. उल्लेखनीय है की जमशेदपुर में आयोजित होने वाले महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम में झारखण्ड की 6 खिलाड़ी अमीषा बाखला, अस्तम उरांव, सुनीता मुंडा, अनिता कुमारी, नीतू लिंडा और पूर्णिमा कुमारी शामिल है.