: आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों के लिए स्थानीय लोगों ने मंगवाया पीने का पानी
गोदाम से सटे अभिलाषा अपार्टमेंट के एक छोर से लोगों को हटाया गया
आगजनी स्थल से सटकर बने अभिलाषा अपार्टमेंट की एक तरफ की दीवार आग से पूरी तरह गर्म हो गई. किसी भीषण घटना की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत अभिलाषा अपार्टमेंट की आगजनी वाले छोर को खाली करा दिया. साथ ही सभी से तुरंत घर के किचेन में रखे गैस सिलेंडर को हटाने अथवा बंद करने का आदेश दिया. इसके बाद फ्लैट में रहने वाले लोग गैस सिलेंडर हटा लिए और फ्लैट से बाहर आ गए. डीसी के निर्देश के बाद दमकल कर्मी बाहर से फ्लैट की बालकनी में सीढ़ी के सहारे चढ़े और वहां से आग बुझाने के लिए पानी की बौछार करने लगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-were-about-6500-tires-in-jk-tire-godown-loss-of-crores-due-to-fire/">जमशेदपुर: जेके टायर गोदाम में लगभग 6500 टायर थे, आग से करोड़ों का नुकसान
घटनास्थल के सामने एनएच 33 को किया वन वे
[caption id="attachment_319982" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> घटनास्थल के पास एनएच 33 को किया गया वन-वे.[/caption] घटनास्थल डिमना चौक से पारडीह चौक की ओर जाने वाले रास्ते में दाहिनी ओर है. इसके कारण पारडीह से आने वाले वाहनों को आधा किलोमीटर दूर सहारा सिटी मोड़ से वन वे कर दिया गया. यातायात व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है. हालांकि दोनों रोड के बीच स्थित डिवाइडर पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे ट्रैफिक पुलिस की मदद से हटाया गया. इस दौरान कई लोग आगजनी की वीडियो और फोटोग्राफी करते नजर आए. [wpse_comments_template]

Leave a Comment