Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के बिडरा गांव निवासी एक युवती का शव जंगल में पेड़ के सहारे फंदे से लटका मिला है. युवती की पहचान टुंपा कैवर्तो (18 वर्ष) के रूप में की गई. उसका शव घर से कुछ दूरी पर जंगल में पेड़ लटका मिला. घटना मंगलवार की बताई जाती है. परिजनों के अनुसार, युवती की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. परिजनों ने बताया कि टुंपा कैवर्तो सुबह में बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई. जब वह नहीं लौटी, तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान उसका शव पेड़ से लटका मिला. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पटमदा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया. यह भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/ed-seizes-two-storey-house-of-pramod-singh-in-nrhm-scam/">ईडी
ने NRHM घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह का दो मंजिला मकान किया जब्त
जमशेदपुर : घर से निकली युवती का शव जंगल में फंदे से लटका मिला

Leave a Comment