: कदमा में घर में घुसकर चापड़ का भय दिखा युवती से सामुहिक दुष्कर्म
बाहर से लौटते ही पत्नी की पड़ी थी नजर
पत्नी जब बाहर के घर लौटी तब कमरे को बंद पाया. इसके बाद झांककर देखने पर पता चला कि पति फंदे पर लटके हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी सीतारामडेरा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.टेंपो चालक की पत्नी का कहना है कि उसका पति नशे का आदि था. शनिवार की दोपहर को वह टेंपो चलाकर आया था. तब वह नशे में धुत्त था. इसके बाद पत्नी सामान लाने के लिये घर से बाहर चली गयी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-duplex-was-not-completed-by-doing-the-agreement-in-gokulnagar-the-land-owner-filed-an-fir/">जमशेदपुर:गोकुलनगर में एग्रिमेंट कर डुप्लेक्स पूरा नहीं किया, जमीन मालकिन ने किया एफआइआर [wpse_comments_template]

Leave a Comment