Search

जमशेदपुर : सीतारामडेरा में बंद कमरे में फंदे पर लटका मिला अधेड़ का शव

Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के किशोरी नगर के रहने वाले एक अधेड़ टेंपो चालक अश्वनी मैती (53) का शव शनिवार को बंद कमरे में फंदे पर लटका अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है. घटना के समय टेंपो चालक अपने घर पर अकेला ही था. पत्नी राशन का सामान लाने के लिये घर से बाहर निकली हुई थी. इसी तरह से उसका बेटा अमित मैती परीक्षा देने के लिये घर से सुबह से ही बाहर गया हुआ था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-entering-the-house-in-kadma-a-girl-was-gang-raped-by-the-fear-of-chapar/">जमशेदपुर

: कदमा में घर में घुसकर चापड़ का भय दिखा युवती से सामुहिक दुष्कर्म

बाहर से लौटते ही पत्नी की पड़ी थी नजर

पत्नी जब बाहर के घर लौटी तब कमरे को बंद पाया. इसके बाद झांककर देखने पर पता चला कि पति फंदे पर लटके हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी सीतारामडेरा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.टेंपो चालक की पत्नी का कहना है कि उसका पति नशे का आदि था. शनिवार की दोपहर को वह टेंपो चलाकर आया था. तब वह नशे में धुत्त था. इसके बाद पत्नी सामान लाने के लिये घर से बाहर चली गयी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-duplex-was-not-completed-by-doing-the-agreement-in-gokulnagar-the-land-owner-filed-an-fir/">जमशेदपुर

:गोकुलनगर में एग्रिमेंट कर डुप्लेक्स पूरा नहीं किया, जमीन मालकिन ने किया एफआइआर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp