: 17 महीने से लापता सीआरपीएफ जवान, जमीन निगल गयी या खा गया आसमान
लापता है पत्नी, मोबाइल भी स्वीच ऑफ
इधर, पुलिस शव की पहचान के बाद जब मंटू के आवास पहुंची तो वहां से लालटू की पत्नी मंगला गोप को गायब पाया. पुलिस ने जब पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसका मोबाइल नंबर भी बंद आया. पुलिस ने नयन दास से पूछताछ की तो पाया कि पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था. दोनों ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनके मकान में किराए पर रह रहे थे. बताया जा रहा है कि पत्नी तीन महीने से गायब है जिस कारण लालटू अपने बच्चों की देखभाल और काम नहीं कर पा रहा था. जिस कारण डिप्रेशन में आकर लालटू ने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-a-two-storey-school-building-with-11-rooms-will-be-built-with-rs-1-33-crore/">Chandil: 1.33 करोड़ से बनेगा 11 कमरों का दो मंजिला विद्यालय भवन
गांव में रहती है मां और बहन
लालटू के गांव में उसकी मां और बहन रहती है. मां किसी तरह जंगल से लकड़ी बेचकर जीवन-यापन करती थी. उनपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर मामले को लेकर शंकरदा गांव के पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल ने कहा कि जल्द से जल्द मामले की निष्पक्ष जांच हो एवं दोषी के ऊपर उचित कार्रवाई की जाए. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-lampas-got-5-quintals-of-paddy-seeds/">Ghatshila: लैम्पस को मिला 5 क्विंटल धान का बीज
Leave a Comment