Search

Jamshedpur : ट्रेन हादसे में मृतकों की हुई पहचान, पत्नी से विवाद के बाद दो बच्चों के साथ की आत्महत्या

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के गोविंदपुर हॉल्ट के समीप डाउन लाइन के समीप हावड़ा की ओर शुक्रवार तड़के तीन बजे मालगाड़ी की चपेट में आकर दो बच्चे समेत तीन की मौत हो गई. लोको पायलट ने तत्काल इसकी सूचना गोविंदपुर हॉल्ट के स्टेशन मास्टर को दी जिसके बाद गोविंदपुर पुलिस को सूचित किया. गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, घटना के 12 घंटे बाद पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली. मृतकों में 30 वर्षीय लालटू गोप, 3 वर्षीय बेटी लक्ष्मी गोप और 2 साल का बेटा अंकित गोप शामिल है. सभी परसुडीह थाना क्षेत्र के ही महतोडीह निवासी नयन दास के घर किराए के मकान में रहते थे. लालटू मूल रुप से पोटका प्रखंड के शंकरदा गांव का रहने वाला था और जमशेदपुर में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करता था. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-crpf-jawan-missing-for-17-months-swallowed-by-the-ground-or-eaten-the-sky/">Jamshedpur

: 17 महीने से लापता सीआरपीएफ जवान, जमीन निगल गयी या खा गया आसमान

लापता है पत्नी, मोबाइल भी स्वीच ऑफ

इधर, पुलिस शव की पहचान के बाद जब मंटू के आवास पहुंची तो वहां से लालटू की पत्नी मंगला गोप को गायब पाया. पुलिस ने जब पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसका मोबाइल नंबर भी बंद आया. पुलिस ने नयन दास से पूछताछ की तो पाया कि पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था. दोनों ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनके मकान में किराए पर रह रहे थे. बताया जा रहा है कि पत्नी तीन महीने से गायब है जिस कारण लालटू अपने बच्चों की देखभाल और काम नहीं कर पा रहा था. जिस कारण डिप्रेशन में आकर लालटू ने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-a-two-storey-school-building-with-11-rooms-will-be-built-with-rs-1-33-crore/">Chandil

: 1.33 करोड़ से बनेगा 11 कमरों का दो मंजिला विद्यालय भवन

गांव में रहती है मां और बहन

लालटू के गांव में उसकी मां और बहन रहती है. मां किसी तरह जंगल से लकड़ी बेचकर जीवन-यापन करती थी. उनपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर मामले को लेकर शंकरदा गांव के पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल ने कहा कि जल्द से जल्द मामले की निष्पक्ष जांच हो एवं दोषी के ऊपर उचित कार्रवाई की जाए. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-lampas-got-5-quintals-of-paddy-seeds/">Ghatshila

: लैम्पस को मिला 5 क्विंटल धान का बीज

मालगाड़ी की टक्कर से हुई थी मौत

गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने सुबह तीन बजे फोन पर घटना की सूचना दी. सूचना पर वे खुद घटनास्थल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि घटना गोविंदपुर हाल्ट से थोड़ी दूरी पर हुई है. पुलिस मंटू की पत्नी मंगला की तलाश में जुटी है. मंगला के मिलने पर ही आत्महत्या का राज खुल पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp