Search

जमशेदपुर: गोविंदपुर में जानलेवा हमला, अज्ञात को बनाया गया है आरोपी

Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा सभुमि अपार्टमेंट के पास जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर देने का एक मामला गोविंदपुर थाने में दर्ज कराया गया है. यह मामला बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर एक बीएड कॉलेज रोड के रहने वाले विमल कुमार पांडेय ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है. घटना के बाद विमल को घायलावस्था में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-all-government-and-private-schools-will-run-from-6-am-to-10-30-am-the-deputy-commissioner-instructed/">जमशेदपुर

: सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह छह से 10.30 बजे तक ही चलेंगे, उपायुक्त ने दिए निर्देश

जांच के बाद मामला दर्ज

मामला थाने तक पहुंचने के बाद गोविंदपुर पुलिस ने पहले पूरे मामले की जांच की. उसके बाद अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. विमल पांडेय का कहना है कि वे 28 अप्रैल की रात 8 बजे काम पर से अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच ही घोड़ाबांधा में कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और जानलेवा हमला कर दिया. घटना में जब वे बेसुध हो गये, तब आरोपी फरार हो गये. विमल का कहना है कि उनका किसी के साथ भी पहले से विवाद नहीं है. इसे भी पढ़ें : छल,">https://lagatar.in/jharkhand-news-the-builder-took-possession-by-showing-deceit-force-and-duryodhana-horse-got-a-police-officer-to-visit-mandar-mani-beach/">छल,

बल और दुर्योधन घोड़ा दिखाकर बिल्डर ने लिया कब्जा, एक पुलिस अधिकारी को करवायी मन्दार मनी बीच की सैर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp