Search

जमशेदपुर : दूसरे की जमीन का कर दिया 39 लाख में सौदा, एडवांस का 1.51 लाख डकारना महंगा पड़ा

Jamshedpur (Ashok Kumar) : जमीन माफिया सिर्फ पूर्वी सिंहभूम जिले में ही सक्रिय नहीं हैं बल्कि ये पूरे राज्य भर में अपनी पैठ जमाये हुये हैं. इनकी ऐसी पैठ ऐसी है कि दूसरे की जमीन को भी अपनी बताकर आसानी से बेच दे रहे हैं. थाना पुलिस में भी इनकी ऐसी पहुंच होती है कि उनका कोई कुछ बिगाड़ भी नहीं सकता है. कुछ ऐसा ही एक मामला बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराया गया है. घटना के भुक्तभोगी सरायकेला-खरसावां जिले के रहने वाले हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-police-team-caught-5-robbers-in-half-an-hour-of-robbery-in-liquor-shop/">जमशेदपुर:

शराब दुकान में लूट के आधे घंटे में पुलिस टीम ने 5 लूटेरों को दबोचा

जगत साइकिल स्टोर के मालिक ओमप्रकाश चावला पर लगाया आरोप

घटना के संबंध में सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर रोड नंबर 17 के रहने वाले राकेश मिश्रा ने बिष्टुपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी बिष्टुपुर में जगत साइकिल स्टोर चलाने वाले ओमप्रकाश चावला पर लगाया गया है. चावला धालभूमगढ़ के रहने वाले हैं.

39 लाख रुपये में तय हुआ था सौदा

जमीन का सौदा जगत साइकिल स्टोर में ही बैठकर 39 लाख रुपये में तय किया गया था. तब दुकान पर रविंद्र पांडेय और निकेश मिश्रा भी मौजूद थे. 19 अक्तूबर 2018 को एडवांस के रूप में राकेश मिश्रा ने 1.51 लाख रुपये दिया था. इसके बाद ओमप्रकाश चावला ने ही जमीन का कागजात उपलब्ध करवाया.

महतो जाति के नाम पर है खतियान

राकेश मिश्रा ने जब अपने वकील से मिलकर जमीन के रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू करायी तब पता चला कि महतो जाति के नाम से खतियान बना हुआ है. इसका मूल रैयत कोई और है. इसका म्यूटेशन हो ही नहीं सकता है. इसकी जानकारी ओमप्रकाश चावला को देने पर उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान हम कर देंगे.

जमीन की भी हो गयी है घेराबंदी

राकेश मिश्रा ने बताया कि जिस जमीन की उन्होंने बातचीत की थी. उस जमीन की घेराबंदी वर्तमान में किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से कर दी गयी है. एडवांस के रुपये मांगने पर जब ओमप्रकाश चावला ने नहीं दिया तब उन्होंने बिष्टुपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-after-adityapur-jamshedpur-is-becoming-the-hub-of-brown-sugar/">जमशेदपुर:

आदित्यपुर के बाद जमशेदपुर बन रहा है ब्राउन शुगर का हब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp