Jadugora : जादूगोड़ा से सटे बालीजुडी में पोटका के पूर्व विधायक और झारखंड आंदोलनकारी सनातन माझी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई. लोगों ने बालीजुडी चौक स्थित सनातन माझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. समारोह को संबोधित करते हुए सुशील हांसदा ने कहा कि शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में स्वर्गीय सनातन माझी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. सरल व मृदुभाषी स्वभाव की वजह से वह सभी के चहेते थे.
समारोह में पोटका विधायक की गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी रोनिता सरदार, मोचीराम हांसदा, असित मंडल, परिमल मंडल, तुषार मंडल, देव पालित, कुशो मंडल समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : राज्य में बेहतरीन डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगीः मंत्री डॉ इरफान