Search

जमशेदपुर : कमरे में सोये बुजुर्ग की जलने से मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

Jamshedpur: बहरागोड़ के बरोसोल थाना क्षेत्र के जामबनी गांव में एक बुजुर्ग की जलने से मौत हो गयी. गुरुवार रात 87 साल के शक्ति मन्ना अपने कमरे में कैंडल जलाकर सोये हुए थे. सुबह पड़ोसियों ने उनके कमरे से धुआं उठता देखा. इसके बाद बुजुर्ग के परिवार वालों को लोगों ने इसकी सूचना दी. फिर शक्ति मन्ना के छोटे भाई ने उनके कमरे का दरवाजा खोला तो लोग अंदर का दृश्य देखकर हैरान हो गये. कमरे का सारा सामान जल चुका था और मन्ना की भी जलने से मौत हो गयी थी.

तीन साल से मकान में अकेला रह रहा था मृतक

मृतक के छोटे भाई विमल मन्ना ने बताया कि शक्ति मन्ना रात 8 बजे उनके घर से खाना खाकर यहां सोने आए थे. पिछले तीन दिनों से इलाके में बिजली नहीं रहने के कारण वे कैंडल जलाकर सोते थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि शक्ति मन्ना पिछले 3 वर्षों से यहां उनके घर में रह रहे थे. उनकी पत्नी की पिछले साल मृत्यु हो गई थी. इसके बाद जमशेदपुर में अपना मकान बेचकर वह यहां 3 साल से इस कमरे में अकेले रह रहे थे. विमल मन्ना ने पुलिस को यह भी बताया कि शक्ति ने कदमा के भाटिया बस्ती निवासी पुष्पा देवी को जो घर बेचा था उसके दो लाख रुपये अभी भी नहीं मिले हैं. पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने कदमा थाने में लिखित शिकायत भी की थी.

हत्या की आशंका पर भी छानबीन कर रही पुलिस

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद बरसोल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बड़सोल थाना प्रभारी ज्योति लाल राजबाड़ ने बताया पुलिस हत्या की आशंका पर भी छानबीन कर रही है.

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp