Search

जमशेदपुरः CBSE 10वीं में जादूगोड़ा के दीपक कुमार को 96% अंक

Jadugora : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जादूगोड़ा के धर्मडीह के छात्र  दीपक कुमार सिंह ने 96 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया किया है. दीपक कुमार परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय का छात्र है. उसे अंग्रेजी में 98, गणित में 96 , विज्ञान में 96, हिंदी में 90, सोशल साइंस में 95 व एआई में 99 अंक मिले हैं. दीपक कुमार के पिता विक्रम सिंह यूसील जादूगोड़ा माइंस डिविजन में केज ऑपरेटर हैं, जबकि मां रेणु देवी गृहणी हैं. पिता व मां ने बताया कि दीपक पढ़ने में बजपन से ही मेधावी रहा है. यह भी पढ़ें : विदेश">https://lagatar.in/foreign-policy-walls-of-suspicion-stand-in-the-way-of-friendship-with-neighbouring-countries/">विदेश

नीति- पड़ोसी देशों से मित्रता की राह में संदेह की दीवारें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp