Search

जमशेदपुर: उपायुक्त से मिला केंद्रीय सरहुल पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल, तैयारियों से कराया अवगत

Jamshedpur : केंद्रीय सरहुल पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त विजया जाधव से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. इसके साथ ही स्थानीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के उरांव,  हो, मुंडा, तूरी, भुइंया, मुखी समेत अन्य समाज के लोगों द्वारा विशेष धूमधाम से मनाए जाने वाले प्रकृति पर्व सरहुल एवं सरहुल पूजा के उपरांत शोभा यात्रा की तैयारी से अवगत कराया. उल्लेखनीय है कि 4 अप्रैल को सरहुल है. इस अवसर पर आदिवासियों द्वारा शोभा यात्रा निकली जाती है. इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-24-march-chief-minister-question-hour-removed-yogendra-sao-and-nirmala-were-sentenced-10-years/">शाम

की न्यूज डायरी।।24 मार्च।। UP से झारखंड में आपराधियों को आर्म्स सप्लाई। हटाया गया मुख्यमंत्री प्रश्नकाल। योगेंद्र साव व निर्मला को 10 साल सजा। नामकुम सीओ ने किया कारनामा। सत्यपाल मलिक के आरोपों जांच CBI से। बीरभूम हिंसा पर शोक जताने पहुंची ममता। बिहार के अलावा कई वीडियो।

इस वर्ष परंपरा के अनुरूप त्योहार मनाने का निर्णय 

केंद्रीय सरहुल समिति के शंभू मुखी डूंगरी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सरकारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए विगत दो वर्षों से केंद्रीय सरहुल पूजा समिति जमशेदपुर के द्वारा शोभा यात्रा नहीं आयोजित की गई. इस वर्ष आयोजन समिति के द्वारा विशेष रूप से परंपरा के अनुरूप इस त्योहार को मनाने का निर्णय किया गया है.

यह थे उपस्थित

शंभू मुखी डूंगरी ने कहा कि जिला में कोरोना महामारी का ग्राफ नियंत्रण में आ चुका है इसके बावजूद सरकार के दिशा निर्देशों का समिति अनुपालन करेगी. मौके पर राकेश उरांव, शंभू मुखी डूंगरी, नंदलाल पातर, गोमया सुण्डी, प्रकाश कोया, उपेंद्र बानरा, राजन कुजुर, रामू तिर्की, गणेश कुजुर, मनोज मेलगाड़ी, दुर्गा बोयपोई, रूबी सामंत, शिव नाथ दास आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-be-careful-those-who-attach-fake-voter-id-cards-in-government-schemes-may-be-jailed/">जमशेदपुर:

सरकारी योजनाओं में फर्जी मतदाता पहचान पत्र संलग्न करने वाले हो जाएं सावधान, हो सकती है जेल
[wpdiscuz-feedback id="ia9jgp3bd8" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp