Jamshedpur : अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर सजग लॉयर्स डिफेंस जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सरायकेला और चाईबासा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिला. दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अधिवक्ताओं की समस्याओं एवं अधिवक्ता हित से जुड़ी वेलफेयर स्कीम पर चर्चा की गई. सरायकेला में हुई बैठक की अध्यक्षता सरायकेला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने किया. बैठक में यह तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द झारखंड स्टेट बार काउंसिल तथा झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग करेगा. बैठक में अधिवक्ता आशीष कुमार, पार्थो दास, देवाशीष ज्योतिषी, दिलीप कुमार, राकेश कुमार पति, भीम महतो आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-four-children-including-bike-rider-injured-after-being-hit-by-pickup-van/">खरसावां
: पिकअप वैन की चपेट में आकर बाइक सवार समेत चार बच्चे घायल अधिवक्ताओं को एपीपी बनाए जाने की मांग
लॉयर्स डिफेंस के सदस्यों ने चाईबासा बार संघ की समस्याओं से झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो को अवगत कराया. अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि चाईबासा न्यायालय में बहुत सी अनियमितताएं हैं जिसे दूर करना आवश्यक है. उन्होंने बार काउंसिल के प्रतिनिधि के समक्ष अधिवक्ताओं के बीच से एपीपी बनाए जाने की मांग रखी. साथ ही मेडिएशन सेंटर, एसडीओ, कंजूमर फोरम, लेबर कोर्ट समेत जितने भी ट्रिब्यूनल हैं. सभी के मामलों की सुनवाई समय पर हो. जिससे विवादों को सुलझाने में सहुलियत हो तथा लोगों के त्वरित न्याय मिल सके.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-people-were-inspired-to-follow-the-ideals-of-great-poet-rabindranath-tagore/">किरीबुरु
: महाकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर के आदर्शो पर चलने के लिए लोगों को किया गया प्रेरित बैठक में ये लोग थे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से लॉयर्स डिफेंस के संरक्षक और झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार पांडे, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, अक्षय कुमार झा, विनोद मिश्रा, केशव प्रसाद, माधव प्रसाद, सुभाष कुमार मिश्र, मदन दरीपा, सुकुमार दरीपा, पवन कुमार शर्मा, अभिषेक पांडे, कल्याण झा, अविनाश झा समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment