Search

जमशेदपुर: मंडी टैक्स निरस्त करने के लिये राज्यपाल से मिला सिंहभूम चैंबर का प्रतिनिधिमंडल

Jamshedpur:  सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने आज सोमवार को अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात राज्य सरकार द्वारा लगाए गए मंडी टैक्स को निरस्त करने की मांग की. इस मौके पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि मंडी टैक्स पूरे देश में अप्रासंगिक हो रहा है. एक-एक कर राज्य सरकारें अपने राज्यों से इस टैक्स को समाप्त कर रही हैं. देखें वीडियो https://youtu.be/ex6HDWG0p7o

मूनका ने बताया कि झारखंड में इस टैक्स को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया था, जिससे व्यापरियों नें राहत की सांस ली थी. उसी टैक्स को फिर से लगाना औचित्य से परे है. खाद्यान्न व्यापारी पहले ही ऑनलाइन व्यापार के कारण मंदी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में मंडी टैक्स लगने से उनके अस्तित्व पर संकट खड़ा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को विस्तार से सुना और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्‍य

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के साथ महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, पवन नरेडी, करण ओझा शामिल थे. [wpdiscuz-feedback id="hovch5ypwg" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp