Search

जमशेदपुर: नमन के कार्यों से प्रभावित हो संस्थापक काले से मिला तेलुगु यूथ फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल

Jamshedpur :  तेलगु यूथ फ़ेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले से उनके कार्यालय में मिला. इस दौरान संस्था ने नमन के देशभक्ति से जुड़े कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. साथ ही संस्था की गतिविधियों में टीवाईएफ के सहभागी बनने का भरोसा दिया. अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि तेलगु यूथ फेडरेशन समाजहित में निरंतर कार्य कर रहा है. जो काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि संस्था को जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी वे निःस्वार्थ संस्था के साथ खड़े रहेंगे. इसे भी पढ़ें: आतंकियों">https://lagatar.in/terrorists-shoot-head-constable-encounter-in-pulwama/">आतंकियों

ने हेड कांस्टेबल को गोली मारी, पुलवामा में मुठभेड़

नमन के कार्यक्रम में टीवाईएफ सक्रिय योगदान देगा

दूसरी ओर टीवाईएफ के कुशल राजू ने उन्हें भरोसा दिलाया कि नमन द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रम को और गति देने में टीवाईएफ सक्रिय योगदान देगा. श्री काले ने प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया है कि जरूरतमंद बस्ती क्षेत्रों में वे अपने सेवा कार्यों को विस्तार दें. समाज के प्रति अपने कर्तव्य के महती निर्वहन का जो बीड़ा फेडरेशन ने उठाया है उसके लिए तमाम सदस्यों एवं पदाधिकारियों का उन्होंने आभार जताया. प्रतिनिधिमंडल में श्रीनिवास राव, संतोष राव, रामू राव, मुरली राव, शेखर राव, सीनु राव, पप्पू राव सहित तेलगु समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/18-districts-of-jharkhand-including-jamshedpur-in-the-grip-of-cold-wave-there-will-be-a-feeling-of-cold-even-during-the-day/">जमशेदपुर

समेत झारखंड के 18 जिले शीतलहर की चपेट में, दिन में भी ठंड का अहसास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp