Jamshedpur (Ashok kumar) : मानगो थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपने झांसे में लेकर दिल्ली का युवक आकाश फरार हो गया है. घटना 22 जुलाई की है. रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद भी जब नाबालिग का कुछ पता नहीं चला तब परिवार के लोगों इसकी शिकायत लेकर मानगो थाने पर पहुंचे. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की का मोबाइल घर में टूटा अवस्था में मिला है. उसकी मोबाइल की जांच में पता चला कि उसका डीपी में आकाश नामक युवक का फोटो बेटी के साथ लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-heera-singh-of-the-city-died-in-a-trailer-accident/">जमशेदपुर:
ट्रेलर हादसे में शहर के हीरा सिंह की मौत नंबर का लोकेशन ले रही है पुलिस
मोबाइल में आकाश नाम से नंबर भी सेव किया हुआ है. जब उन्होंने फोन किया तब नंबर रिसिव नहीं हुआ. घर के बच्चों ने बताया कि नाबालिग ने कहा था कि उसे लेने के लिये आकाश आया हुआ है. वह दिल्ली जाने वाली है. अब पुलिस आकाश के नंबर का लोकेशन लेकर नाबालिग लड़की का पता लगा रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-miscreants-snatched-the-drum-and-earring-from-the-woman-in-sidgora/">जमशेदपुर:
सिदगोड़ा में झपटमार बदमाशों ने महिला से छीनी ढोलना और कान की बाली [wpse_comments_template]
Leave a Comment