Search

जमशेदपुर : भाजमो नेता से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Jamshedpur (Ratan Singh) : कदमा केडी फ्लैट का रास्ता बंद कर दिए जाने के मामले को लेकर चल रहा विवाद और गहरा गया है. पिछले दिनों इस मामले की शिकायत करने पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता संजीव आचार्य से मारपीट की घटना घटित हुई थी. इसे लेकर सोमवार को भाजमो के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी किशोर कौशल को एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के लोगों द्वारा भारतीय जनतंत्र मोर्चा के एक पदाधिकारी के साथ मारपीट की गई थी. शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इन दिनों कदमा में जमीन कब्जा आम बात हो गई है, इसमें मंत्री के लोग शामिल रहते हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से जमीन कब्जे में संलिप्त लोगों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने एवं भाजमो नेता पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-husband-kills-wife-by-hitting-her-head-with-a-hammer/">आदित्यपुर

: पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ा मार की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp