Jamshedpur (Ratan Singh) : पिछले दोनों सोनारी थाना अंतर्गत दोमुहानी के निकट अमन भारद्वाज (27) का शव मिला था. उसके सिर और हाथ-पैर में गहरे जख्म के निशान पाए गए थे. पुलिस ने इसे दुर्घटना बताया था, जबकि परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई थी. अमन के चाचा सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव रजनीश सिंह ने भी इस घटना पर सवाल उठाये थे. इस मामले को लेकर बुधवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से भेंट की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मांग की कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कारवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आयेंगी कई कंपनियां
एसएसपी ने दिया आश्वासन
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने एसएसपी से मामले की तह तक जाने की बात कही. कहा कि परिवार वालों की आशंका के आधार पर हर एंगल से इसकी जांच कराई जाए और तथ्यों को स्पष्ट किया जाए ताकि परिवार वालों को न्याय मिल सके. जिस पर एसएसपी ने आश्वासन दिया कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है. हर हाल में न्याय मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव कमलेश कुमार पाण्डेय, अमरजीत नाथ मिश्रा भारतयात्री, रईस रिजवी छब्बन, अरूण कुमार सिंह, ऋषि मिश्रा, इन्दुभूषण यादव, अमर कुमार मिश्रा, राज किशोर प्रसाद, अनन्त लाल, नलनी सिन्हा, रमन खान, पवन बिहारी ओझा, निखिल तिवारी, शबाना परवीन, सानिया दीप मुख्य रूप से शामिल हुए.
Leave a Reply