Search

Jamshedpur : सीजीपीसी की आमसभा बुलाकर समाधान की मांग

Jamshedpur (Anand Mishra) : सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व महासचिव सरदार प्रितपाल सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह से बारीडीह गुरुद्वारा के मामले में सीजीपीसी की आम सभा बुलाने की मांग की है. प्रितपाल सिंह ने कहा है कि कुलविंदर सिंह का कार्यकाल 2022 से 2025 तक का है. छह महीने पहले अवतार सिंह सोखी और अभी सप्ताह भर पहले कुलदीप सिंह गिल ने माला पहनकर खुद को प्रधान घोषित कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि कुलदीप सिंह को 24 घंटे के अंदर शो कॉज जारी हुआ तो अवतार सिंह को क्यों नहीं? 22 जून को आमसभा में जो हुआ और सोशल मीडिया में जो कुछ चल रहा है वह अच्छा नहीं है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-childrens-parliament-election-kherwal-soren-becomes-prime-minister/">Ghatshila

: बाल संसद चुनाव : खेरवाल सोरेन बनी प्रधानमंत्री 

कमेटी भंग करना समझ से परे - प्रितपाल सिंह

प्रितपाल सिंह की ओर से यह भी तर्क दिया गया है कि बारीडीह की संगत को यह नहीं बताया गया कि कुलविंदर सिंह ने कौन सी बड़ी गलती की है अथवा असंवैधानिक कार्य किया है. प्रधान अवतार सिंह एवं कुलदीप सिंह को हटाकर अच्छा किया गया है, परंतु कमेटी भंग करना समझ से परे है. यह गलत परंपरा की शुरुआत है. इसके साथ ही प्रितपाल सिंह ने यह सवाल उठाया है कि कोई समूह सीजीपीसी में आकर माला पहनकर स्वयंभू प्रधान बन जाता है, तो क्या सीजीपीसी भी भंग की जाएगी? उन्होंने कहा है कि ऐसे में सीजीपीसी की जेनरल बॉडी में इस पर चर्चा हो और सही फैसला हो. बारीडीह में जो कुछ हुआ है और सीजीपीसी ने जो किया है, उसे व्यवहार में लाया गया तो जमशेदपुर के किसी गुरुद्वारे का प्रधान अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp