Search

जमशेदपुर : केन्द्रीय मंत्री ​नितिन गडकरी से एनएच-33 के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाने की मांग

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने केन्द्रीय मंत्री, रोड एंड ट्रांसपोर्ट ​नितिन गडकरी को पत्र लिखकर देश के सभी राष्ट्रीय उच्चपथ के दोनों ओर बैरिकेडिंग करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा ​है कि देश के विभिन्न राज्यों को एकदूसरे से जोड़ने वाली राष्ट्रीय उच्चपथ जिनका निर्मार्ण पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुआ है. इनमें यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी सुविधायें मिलने लगी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-prakash-parv-of-guru-hargobind-celebrated-with-reverence-at-baridih-gurdwara/">जमशेदपुर

: बारीडीह गुरुद्वारा में श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु हरगोविंद जी का प्रकाश पर्व
लेकिन राजमार्गो दोनों ओर से खुले होने के कारण में यात्रा के दौरान गाय, बकरियों, भेड़ों एवं अन्य जानवरों के मार्ग में आ जाने के कारण प्रायः गंभीर दुर्घटनायें घटित हो जाती है. इससे जानमाल की भी काफी क्षति होती है. इसमें आम जनता के साथ-साथ सरकार के लिये भी समस्याएं खड़ी हो जाती है. इसलिये प्राथमिकता के आधार पर उन्होंने एनएच के दोनों ओर बैरिकेटिंग कराने का आग्रह केन्द्रीय मंत्री से किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp