Search

Jamshedpur : शहर में जगह-जगह बसे बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करने की मांग

  • विश्व हिंदू परिषद ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
Jamshedpur (Sunil Pandey) : विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर की धर्म प्रचार इकाई ने शहर में जगह-जगह रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में एक ज्ञापन बृहस्पतिवार को धर्म प्रचार इकाई ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा. उन्हें बताया गया कि जमशेदपुर शहर के कई हिस्सों में जमाई टोला बनाकर बांग्लादेशी को बसाया जा रहा है. कभी व्यापारी के रुप में, कभी साधु के भेस में और अन्य भेष में घुसपैठिये निरंतर जमशेदपुर शहर आ रहे हैं. आरोप लगाया कि ऐसे विदेशी लोग समाज व राष्ट्र के लिए साइनाइड जैसे तेज जहर से भी ज्यादा खतरनाक हैं. क्योंकि इनके पीछे बहुत बड़ी विदेशी शक्ति कार्यरत है. धर्म प्रचार इकाई ने उपायुक्त से ऐसे लोगों की जांच कर इनके पीछे जो भी जिहादी और देश विरोधी लोग शामिल हैं, उनको तुरंत जेल भेजने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में हर्ष कुमार यादव, विवेक सिंह, दिलीप कुमार, सुरज कुमार प्रसाद, चंदना समेत अन्य शामिल रहे. इसे भी पढ़ें : Dumaria">https://lagatar.in/dumaria-bjp-mandal-president-kishore-giri-welcomed/">Dumaria

: भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर गिरी का किया गया स्वागत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp