अपडेट- 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिन का तापमान, रात में रहेगा 22.2 डिग्री
राजकीय अवकाश घोषित हो
एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने बताया कि जयपाल सिंह मुंडा के नेतृत्व में हॉकी के जादूगर कैप्टन ध्यानचंद ने हॉकी खेला और देश को गौरवान्वित किया. ऐसी शख्सियत की उपेक्षा जायज नहीं हैं. पार्टी की मांग है कि जयपाल संह मुंडा की प्रतिमा स्थापना के साथ-साथ उनकी पुण्यतिथि पर राजकीय अवकाश घोषित हो. इसे भी पढ़ें: सत्ता">https://lagatar.in/drunk-in-power-sisai-mla-of-jmm-forgot-the-dignity-of-language-file-a-case-deepak-prakash/">सत्ताके नशे में चूर जेएमएम के सिसई विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए, दर्ज हो मुकदमा: दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]

Leave a Comment