- जेएलकेएम ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के जमशेदपुर नगर अध्यक्ष रामप्रसाद महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले के उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में खरकाई और स्वर्णरेखा के संगम स्थल का नाम सोनारी दोमुहानी टुसू घाट करने की मांग की है. इसमें कहा गया कि दोमुहानी तट यहां के लोगों के लिए ऐतिहासिक धरोहर है. इस स्थल को दोमुहानी टुसू घाट के नाम से ही जाना जाता है. यहां सदियों से टुसू मेला का आयोजन होता आ रहा है. कोल्हान प्रमंडल के साथ-साथ जमशेदपुर शहर के लोग प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के मौके पर पुण्य स्नान करते हैं. साथ ही यहां टुसू मां की प्रतिमा का विसर्जन होता है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदित्यपुर में 53 उपभोक्ताओं को सौंपा बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र
स्थानीय विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से इस घाट में एक द्वार बनवाया जा रहा है, जिसका पुराना सोनारी के ग्रामवासी समर्थन करते हैं. इसलिए इस घाट का नामकरण सोनारी दोमुहानी टुसू घाट के नाम से किया जाये, ताकि प्राचीनतम संस्कृति बरकरार रहे. ज्ञापन सौंपने वालों में जेएलकेएम के संगठन सचिव रंजीत महतो, जगमोहन मुखी, अनित महतो, बृंदावन दास, अश्विनी दास और भरत कुंभकार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
Leave a Reply