Search

जमशेदपुरः यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा में मल्टीजिम खोलने की मांग तेज

 विस्थापित नेता घनश्याम  विरुली ने डीजीएम को लिखा पत्र Jadugora : यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा स्थित सामुदायिक केंद्र में  मल्टीजिम खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है. जनता के बाद स्थानीय विस्थापित नेताओं ने भी मांग तेज कर दी है. जेओएआर के अध्यक्ष घनश्याम बिरुली ने यूसील के डीजीएम राकेश कुमार को पत्र लिख कर जिम संचालन का मौका स्थानीय बेरोजगार, विस्थापित व स्थायी नागरिकों को देने की मांग की है. यूसिल व गैर कंपनी कर्मियों की मांग व उनकी भावना को देखते हुए NOC लेकर जिम खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया है. यूसिल के विस्थापित नेता पिथो मांझी ने कहा कि वर्तमान में छोटे स्तर पर संचालित जिम की जगह आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम खोलने का मौका स्थानीय सक्षम व्यक्ति को दिया जाए. इससे लोगों का बेहतर जिम का सपना पूरा हो सकेगा. यह भी पढ़ेः मंईयां">https://lagatar.in/aadhaar-linked-bank-account-is-mandatory-for-the-beneficiaries-of-maina-samman-yojana/">मंईयां

सम्मान योजना की लाभुकों के लिए आधार लिंक्ड बैंक खाता अनिवार्य
 
Follow us on WhatsApp