Jamshedpur (Ratan Singh) : मां तुझे सलाम संस्था ने टाटा-बादामपहाड़ डीएमयू स्पेशल ट्रेन को गोरुमहिसानी तक चलाने की मांग की है. इससे संबंधित एक मांगपत्र राज्यपाल को भेजा है. इसकी प्रतिलिपि रेल मंत्री, दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और डीआरएम को भी भेजकर इसपर जल्द से जल्द पहल करने की मांग की है. पिछले दिनों संस्था द्वारा इसे लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था. संस्था के अध्यक्ष अजहर खान ने बताया कि
रेल प्रशासन द्वारा गोरुमहिसानी आने जाने वाले लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. उक्त ट्रेन को
गोरुमहिसानी नहीं भेजे जाने से उस रुट में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि टाटानगर से बादामपहाड़ के बीच रोजाना दो ट्रेनें चलती हैं. दोनों ट्रेनों में मजदूर और व्यापारी ही ज्यादा यात्रा करते हैं. एक ट्रेन गोरुमहिसानी जाती है जबकि डीएमयू स्पेशल को गोरुमहिसानी नहीं भेजा जाता.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी तीन बाइक को ठोका, क्षतिग्रस्त
बंगाल बॉर्डर तक रेल लाइन का विस्तार करने की मांग
पत्र भी पत्र भेजा था.पत्र में मांग की गई है कि उक्त ट्रेन को टाटानगर स्टेशन से सुबह 3.45 के बजाए शाम के 5 बजे गोरुमहिसानी होते हुए बादामपहाड़ की ओर भेजा जाए. अगले दिन सुबह 6 बजे बादामपहाड़ से गोरुमहिसानी होते हुए टाटानगर की ओर लाया जाए. क्योंकि ओडिशा के इस भाग के लोग जमशेदपुर पर आश्रित हैं. कुछ भी समस्या होने पर उन्हें जमशेदपुर ही आना-जाना पड़ता है. अगर शाम के 5 बजे टाटानगर से ट्रेन खुलेगी तो आम जनता को फायदा होगा और रेलवे को भी राजस्व प्राप्त होगा. साथ ही बादामपहाड़ रेल लाइन में दो नई ट्रेन चलाई जाने की योजना बन रही है, ऐसे में उन ट्रेनों को भी गोरुमहिसानी भेजा जाए. इन ट्रेनों का नाम टाटानगर-गोरुमहिसानी बादामपहाड़ रखा जाए और गोरुमहिसानी से आगे बाझीपोसी तक रेल लाइन का बंगाल बॉर्डर तक विस्तार किया जाए. वैसे इस मांग को लेकर मां तुझे सलाम संस्था ने राज्यपाल को पूर्व में भी पत्र भेजा था.