Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान गुरूवार को कोल्हान समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों के विधायकों ने मुख्यमं6 हेंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान सभी ने उन्हें संयुक्त हस्ताक्षरित एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें राज्य में विगत 11 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे कृषक मित्रों के साथ न्याय करने की मांग की गई. कृषक मित्रों से कई तरह के कार्य लिए जा रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई मानदेय नहीं मिला. उनके लिए सरकार की ओर से किसी तरह का मानदेय तय नहीं किया गया है. सभी ने सीएम को बताया कि कृषि कार्य के अलावे कृषक मित्र द्वितीय हरित क्रांति, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का कार्य तन्मयता से करते आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर में आयोजित रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह
कृषक मित्रों से लिए जाते हैं ये कार्य
कृषि की नई तकनीक चाहे एसआरआई, एसडब्ल्यूआई पदृति हो या पारंपरिक कृषि पदृति को बढ़ावा देने, इसके अलावा खाद-बीज वितरण, पशु गणना, कृषि यंत्र आवेदन, किसान कार्ड वितरण, किसानों को केसीसी दिलाना, मनरेगा कार्ड, योजना बनाओ अभियान एवं मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड आपदा राहत, सूखा राहत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, धान अधिप्राप्ति, करोना महामारी, चुनाव कार्य जैसे कई महत्वपूर्ण उनसे कराया जा रहा है. जबकि विभाग के आत्मा के अधीन अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के लिए सम्मान जनक मानदेय लागू है. चाहे वे राज्य, जिला, अथवा प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी हों.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन
बहाली में आरक्षण देने की मांग
सभी ने कृषक मित्रों को कुशल मजदूर के बराबर मजदूरी देने, उम्र सीमा 65 वर्ष निर्धारित करने, कृषि विभाग की बहाली में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, मृत्यू होने की स्थिति में आश्रित को नौकरी देने, बीमा सुविधा का लाभ देने की मांग की. मौके पर कृषक मित्र के साथ में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ,ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती, अनूप सिंह, बसंत सोरेन, निरल पूर्ति ,दशरथ गगराई, पूर्णिमा नीरज सिंह ,दीपिका पांडे, सुदीव्य कुमार सोनू, अंबा प्रसाद आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में उधार के पैसे से चल रहा मध्याह्न भोजन योजना