
जमशेदपुरः सारंडा वन प्रमंडल में सीमांकन की प्रक्रिया शुरू

सरयू राय बोले- 16 साल के अभियान के बाद मिली सफलता Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सारंडा सघन वन क्षेत्र में से करीब 57,000 हेक्टेयर क्षेत्र को वन्य जीव अभ्यारण्य बनाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वह सारंडा संरक्षण अभियान के बैनर तले अभ्यारण्य बनाने की मांग 2009 से लगातार करते रहे हैं और अब 16 साल बाद सफलता मिली है.सारंडा वन प्रमंडल में क्षेत्र सीमांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चाईबासा के उपायुक्त ने सर्किट हाउस में भेंट के दौरान इस बात की पुष्टि की. 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में इसका प्रारूप पेश करना है, जिसके लिए सरकार इसे तैयार कर रही है. सरयू राय ने कहा कि वन्य जीव अभ्यारण्य बनने से सारंडा वन क्षेत्र को पेड़ काटने वालों और खनन करने वालों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा. इससे वन्य जीवों का संरक्षण होगा और सारंडा वन क्षेत्र भी बच जाएगा. फैक्ट फाइल - 57,000 हेक्टेयर क्षेत्र में वन्य जीव अभ्यारण्य बनेगा. - 13,000 हेक्टेयर क्षेत्र को रिजर्व घोषित किया जाएगा. - सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने क्षेत्र सीमांकन की प्रक्रिया शुरू की है. - 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में प्रारुप पेश किया जाएगा.