: साइबर बदमाशों ने एसीबी के डीएसपी अंजनी तिवारी का फेसबुक अकाउंट किया हैक, परिचितों को कॉल करके मांग रहा पैसा
मौके पर पहुंची कदमा पुलिस
लोगों की शिकायत के बाद कदमा पुलिस घटना के तत्काल बाद ही मौके पर पहुंच गयी थी. अब पुलिस धोबी घाट के पास लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और अड्डेबाजी करने वालों पर भी नजर रख रही है. इस दौरान लोगों को अड्डेबाजी नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी है.यह था मामला
कदमा के रामजनमनगर की रहने वाली महिला बिष्टुपुर से काम करके अपने घर की तरफ लौट रही थी. इस बीच ही रानीकुदर धोबी घाट के पास ही पल्सर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आये थे और उसके हाथ से हैंड बैग लेकर फरार हो गये थे. बैग में नकद 4000 रुपये व अन्य सामान थे. जितेश का कहना है कि महिला को सोमवार को काम का वेतन मिला था जो बदमाशों के हाथ लग गये. घटना के संबंध में महिला का रिश्तेदार जितेश कुमार के बयान पर कदमा थाने में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-arrested-five-in-connection-with-the-theft-of-iron-gate-from-sidgora-recovered-goods/">जमशेदपुर: सिदगोड़ा से लोहे का गेट चोरी के मामले में पुलिस ने पांच को दबोचा, सामान बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment