Jamshedpur (Rohit Kumar) : कुड़मी जाति को एसटी में शमिल करने को लेकर कुड़मी समाज द्वारा पांच दिनों से पश्चिमी बंगाल के पुरुलिया जिले के कुस्तौर और खड़गपुर के खेमासुली स्टेशन पर प्रदर्शन किया जा रहा था. राज्य सरकार से वार्तालाप के आश्वासन के बाद आंदोलन के पांचवे दिन रविवार की दोपहर 12.30 बजे कुड़मी समाज कुस्तौर स्टेशन से हट गया था. इस आंदोलन के खत्म होने के बाद रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें बताया गया कि 5 अप्रैल की सुबह 5 बजे से जारी यह आंदोलन रविवार की दोपहर 12.30 बजे समाप्त हो गया है. अब इस रूट में ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : मसीही समाज ने श्रद्धा से मनाया ईस्टर, कब्र पर जलाई मोमबत्ती
कोटशिला स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर बैठे लोग
हालांकि कुड़मी समाज के लोग कुस्तौर स्टेशन से हट चुके है, परंतु अब पुरुलिया जिले के कोटशिला स्टेशन पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग रविवार को कोटशिला स्टेशन पहुंचे और स्टेशन समेत रेलवे ट्रैक पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. इस रूट पर पुरी से होकर दिल्ली जाने वाली निलांचल एक्सप्रेस का परिचालन होता है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों का भी परिचालन इसी रूट से किया जाता है. अब इस स्टेशन पर प्रदर्शन होने से रेलवे को फिर से ट्रेनों को रद्द करना पड़ सकता है.