Search

जमशेदपुर : नवोदय विद्यालय में नामांकन को लेकर डीईओ ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में नामांकन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सोमवार को बहरागोड़ा स्थित नवोदय विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) निर्मला कुमारी बरेलिया ने बैठक की. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक निशा कुमारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि नामांकन के लिए 6000 बच्चों का आवेदन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सके. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. नामांकन के लिए विद्यालय समिति द्वारा 29 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-saplings-planted-in-knj-high-school-campus-are-drying-up/">चाकुलिया

: सूख रहे हैं केएनजे हाई स्कूल परिसर में लगाए गए पौधे

75 फीसदी सीट ग्रामीण बच्चों के लिए आरक्षित

बताया कि कक्षा 6 में नामांकन के लिए बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना चाहिए. अभ्यर्थी पूर्वी सिंहभूम जिले का निवासी होना चाहिए साथ ही सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत होना आवश्यक है. वहीं नवोदय विद्यालय में 75 फीसदी सीट ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेगा. जबकि एसटी, एससी, ओबीसी और दिव्यांग छात्रों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति के तहत सीट आरक्षित रहेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp