Search

जमशेदपुर : पीडीएस डीलरों पर विभाग का शिकंजा, मानगो की नौ और कदमा की दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित

Jamshedpur : खाद्य आपूर्ति विभाग ने शहरी क्षेत्र की पीडीएस दुकानों पर शिकंजा कसते हुए 11 दुकानों की लाइसेंस को शुक्रवार को निलंबित कर दिया. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार के निरीक्षण में मानगो की एक दुकान को छोड़कर सभी 10 दुकानें बंद पायी र्गइं. सभी दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा गया है. नवीन कुमार ने बताया कि नियमित निरीक्षण के क्रम में आज मानगो एवं कदमा क्षेत्र की पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया गया. जिसमें 10 दुकानें कार्य अवधि में बंद मिलीं. जबकि मानगो की एक दुकान में काफी अनियमितता पायी र्गइं. जिसके कारण उक्त दुकान की अनुज्ञप्ति को भी निलंबित कर दिया गया. मानगो की जो पीडीएस दुकान खुली पायी गई उसमें अग्रिम रुप से 5 सितंबर तक का स्टॉक रजिस्टर में इंट्री पाया गया. साथ ही उनके यहां किरासन तेल उपलब्ध नहीं था. जबकि सितंबर माह के आवंटन के एवज में उनके यहां 15 बोरा चावल तथा 12 बोरा ही गेंहूं पाया गया.

इन पीडीएस दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया

  • विजय कुमार (अनुज्ञप्ति संख्या 46/03) कदमा
  • शंकर झा (अनुज्ञप्ति संख्या 4/86) कदमा
  • कारू साव (अनुज्ञप्ति संख्या 100(एच)/17) मानगो
  • रामा प्रसाद (अनुज्ञप्ति संख्या 95(एच)/17) मानगो
  • उपेन्द्र साव (अनुज्ञप्ति संख्या 97(एच)/17) मानगो
  • लक्ष्मण साव (अनुज्ञप्ति संख्या 37(एच)/17) मानगो
  • भोला राय (अनुज्ञप्ति संख्या 227(एच)/20) मानगो
  • श्यामजीत साव (अनुज्ञप्ति संख्या 20(एच)/17) मानगो
  • बिरजू साव (अनुज्ञप्ति संख्या 30(एच)/17) मानगो
  • राजेन्द्र साव (अनुज्ञप्ति संख्या 212(एच)/17) मानगो
  • इन्द्रमणि सरदार (अनुज्ञप्ति संख्या 27/93) मानगो.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp