Search

जमशेदपुर : प्रशासन की मनाही के बावजूद विसर्जन जुलूस में फोड़े पटाखे, खतरनाक खेलों का किया प्रदर्शन

Jamshedpur : रामनवमी विसर्जन जुलूस में सरकार एवं प्रशासन की गाइड-लाइन का खुल्लमखुला उल्लंघन देखने को मिला. कई अखाड़ा कमिटियों की ओर से जहां शोभा यात्रा में पटाखे फोड़े गए. वहीं कई कमिटियों के सदस्यों ने खतरनाक खेलों का प्रदर्शन किया. हालांकि दंडाधिकारी अथवा पुलिस की ओर से करतबबाजों को मना करने की बजाय उसकी वीडियोग्राफी जरूर करायी गई. साकची गोलचक्कर पर टेल्को एवं बर्मामाइंस से आयी अखाड़ा कमिटी की ओऱ से ट्यूबलाईट फोड़कर हैरतअंगेज करतब दिखाए गए. वहीं कई कलाकारों ने लाठी एवं तलवार से करतब दिखाया. जिसका वहां मौजूद श्रद्धालूओ ने नारे लगाकर एवं तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया. इसे भी पढ़ें : मौसम">https://lagatar.in/weather-alert-the-weather-has-mercy-on-the-devotees-of-ram-clouds-in-the-sky-after-noon-the-temperature-dropped/">मौसम

अलर्ट : रामभक्तों पर मौसम का रहम, दोपहर बाद आसमान में छाए बादल, तापमान गिरा

साकची गोलचक्कर पर ड्रोन से करायी गई वीडियोग्राफी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/JSR-DRON-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> रामनवमी विसर्जन जुलूस में लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बर्मामाइंस-साकची एवं गोलमुरी-साकची मार्ग को वन वे कर दिया है. आने वाले मार्ग से केवल जुलूस को आने की छूट है. उस रास्ते से किसी वाहन का परिचालन बंद किया गया है. वहीं साकची से उपरोक्त क्षेत्रों में जाने वाले मार्ग को वाहनों के आने-जाने के लिए खोला गया है. साकची गोलचक्कर की ओर आने वाले विसर्जन जुलूस की प्रशासन की ओर से ड्रोन से वीडियोग्राफी करायी जा रही है. इसके अलावे मानगो स्वर्णरेखा घाट, बिष्टुपुर बेली बोधनवाला घाट, जुगसलाई बाटा चौक, सोनारी दोमुहानी घाट पर प्रशासन की ओऱ से ड्रोन से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी जा रही है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-neighbor-murdered-after-goat-entered-paddy-field-accused-went-to-jail/">चाईबासा

: धान के खेत में बकरी घुसने पर पड़ोसी की हत्या की, आरोपी गया जेल

महिलाओं में दिखा उत्साह

रामनवमी विसर्जन जुलूस में इस बार पुरूषों की तरह महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कई अखाड़ों के विसर्जन जुलूस में महिलाएं करतब दिखाते चल रही है. वहीं कई महिलाएं रामभक्तों की सेवा करते हुए जुलूस के साथ चल रही हैं. विसर्जन जुलूस में लोगों की भीड़ को देखते हुए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp