बोड़ाम के सालदहा में युवक की सिर कटी लाश बरामद
ये हैं आरोपी
घटना में पति सुरैद खान, ससुर शाहिद शकील, परवेज खान, साबिया, सुबुही और सरीम को बनाया गया है. घटना 28 अक्तूबर 2021 से लेकर 26 मार्च 2022 के बीच की है. मामले में महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही सभी आरोपी एकराय रोकर मारपीट करते थे और दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे. इस बीच देवर ने डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया. मामला जब ज्यादा बढ़ गया तब पुलिस तक पहुंची. गोलमुरी पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अभी मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-stf-arrested-the-mastermind-of-panchavati-jewelers-robbery-case/">पटना:एसटीएफ ने मोस्टवांटेड लुटेरा रवि को किया गिरफ्तार [wpdiscuz-feedback id="jucnijyjdf" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment