Search

जमशेदपुर : गोलमुरी में डरा-धमकाकर देवर ने किया दुष्कर्म

Jamshedpur : गोलमुरी की रहने वाले एक महिला ने अपने देवर परवेज खान के खिलाफ डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का एक मामला गोलमुरी थाने में दर्ज कराया है. इसके अलावा ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है. मामला थाने तक पहुंचते ही गोलमुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें :  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-beheaded-body-of-youth-found-in-bodams-saldaha/">जमशेदपुर:

बोड़ाम के सालदहा में युवक की सिर कटी लाश बरामद

ये हैं आरोपी

घटना में पति सुरैद खान, ससुर शाहिद शकील, परवेज खान, साबिया, सुबुही और सरीम को बनाया गया है. घटना 28 अक्तूबर 2021 से लेकर 26 मार्च 2022 के बीच की है. मामले में महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही सभी आरोपी एकराय रोकर मारपीट करते थे और दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे. इस बीच देवर ने डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया. मामला जब ज्यादा बढ़ गया तब पुलिस तक पहुंची. गोलमुरी पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अभी मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-stf-arrested-the-mastermind-of-panchavati-jewelers-robbery-case/">पटना:

एसटीएफ ने मोस्टवांटेड लुटेरा रवि को किया गिरफ्तार
[wpdiscuz-feedback id="jucnijyjdf" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp