Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में गुरुवार की देर शाम देविका सिंह को इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया गया. देविका सिंह को प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल एवं पूरी टीम ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया. मौके पर देविका सिंह ने कहा कि उनका यह सफर टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन एवं जमशेदपुर से ही शुरू हुआ था. इसे भी पढ़ें : के">https://lagatar.in/kn-tripathis-petition-rejected-by-hc-mla-alok-chaurasias-election-declared-valid/">के
एन त्रिपाठी की याचिका HC से खारिज, विधायक आलोक चौरसिया के निर्वाचन को वैध करार दिया मौके पर सतनाम सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान, ए रमेश राव, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, संजय कुमार, भूपेंद्र कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, संग्राम किशोर दास, कलाम नबी खान, संजीव प्रसाद, जयशंकर सिंह, काशीनाथ राय, रणजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, बलदेव सिंह, एरावती लकड़ा, अमृत कुमार झा, सुजीत कुमार दास, निरंजन महापात्रा, फतेह चंद्र माझी, सुकेश कुमार मिश्रा, एम शेखर राव, गजराज सिंह, विनय कुमार साहू, कुंदन कुमार, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल, अनिल कुमार, सूर्य भूषण शर्मा एवं टिनप्लेट कंपनी के कई मजदूर उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में देविका सिंह हुईं सम्मानित

Leave a Comment