: विभिन्न मुहर्रम अखाड़ा कमेटियों ने निकाला जुलूस
जमशेदपुर : श्रीराम-सीता विवाह का प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जुगसलाई श्री राजस्थान शिव मंदिर में 9 दिवसीय चल रहे श्रीरामकथा के पांचवें दिन मध्य प्रदेश से आई दीदी ममता पाठक ने श्रीराम-सीता विवाह का प्रसंग सुनाया. श्रीराम-सीता प्रसंग में व्यासपीठ से कथावाचिका ममता पाठक ने कहा कि राजा जनक के दरबार में भगवान शिव का धनुष रखा हुआ था. एक दिन सीता ने घर की सफाई करते हुए उसे उठाकर दूसरी स्थान पर रख दिया. उसी क्षण राजा जनक ने प्रतिज्ञा ली की जो इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा उसी से सीता का विवाह करूंगा. राजा जनक ने स्वयंवर में आने के लिए सभी राजा महाराजाओं को निमंत्रण भेजा. स्वयंवर में आए सभी लोगों ने एक-एक कर धनुष को उठाने की कोशिश की. लेकिन किसी को भी इसमें सफलता नहीं मिली. तब राजा जनक निराश हो कर महर्षि गुरु वशिष्ठ से कहा कि क्या मेरी पुत्री सीता का विवाह नहीं होगा. इसे भी पढ़ें : मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-various-muharram-akhara-committees-take-out-a-procession/">मुसाबनी
: विभिन्न मुहर्रम अखाड़ा कमेटियों ने निकाला जुलूस
: विभिन्न मुहर्रम अखाड़ा कमेटियों ने निकाला जुलूस
Leave a Comment