Search

जमशेदपुर : जुगसलाई स्टेशन रोड दुर्गाबाड़ी मंदिर में कीर्तन पर झूमे श्रद्धालु

Jamshedpur (Ashok Kumar) : जुगसलाई स्टेशन रोड पर स्थित दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर में रविवार को नये साल के अवसर पर जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट की ओर से कीर्तन का आयोजन किया गया. कीर्तन का आनंद लेने लोग दूर-दराज से पहुंचे हुये थे और भक्ति में गोते लगाये. कीर्तन पर लोगों को भक्ति में झुमते हुये भी देखा गया.   [caption id="attachment_514984" align="aligncenter" width="1599"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/durgabadi-2.jpeg"

alt="" width="1599" height="906" /> कीर्तन में शामिल श्रद्धालु.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fog-put-a-brake-on-the-speed-of-trains/">जमशेदपुर

: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक

चार सालों से हो रहा है आयोजन

दुर्गाबाड़ी मंदिर में नये साल पर पिछले चार सालों से कीर्तन का आयोजन लगातार किया जा रहा है. इसकी शुरूआत वर्ष 2019 में पहली बार हुई थी. ट्रस्टी विश्वनाथ भभई ने कहा कि देश और राज्य की सुख समृद्धि की कामना करते हुए नये साल देशवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आए. इसी प्रार्थना के साथ हर वर्ष हरि कीर्तन का आयोजन किया जाता है. साल के पहले दिन मंदिर में शहर के कोने-कोने से पहुंचते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chain-snatched-from-woman-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में महिला से चेन छिनतई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp