alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : घर">https://lagatar.in/son-came-home-cm-yogi-came-to-his-village-after-five-years-met-mother-savitri-devi-will-spend-the-night-here-after-28-years/">घर
आया बेटा : पांच साल बाद अपने गांव आये सीएम योगी, मां सावित्री देवी से मिले, 28 साल बाद यहां बितायेंगे रात जब-जब पृथ्वी पर दानवों का असुरों का अत्याचार बढ़ता है, तब-तब विष्णु भगवान राम, कृष्ण बलराम, बाराह और परशुराम के रूप में प्रगट होकर असुरों का नाश कर पुनः धर्म की स्थापना करते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित आचार्य एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं. विपिन कुमार झा, पं. अमित शर्मा, पं. परसुराम पांडेय, पं. दिलीप पांडेय, पं. सुधीर कुमार झा, पं. मुन्ना पांडेय, पं. चन्द्रभान शास्त्री, पं. राजीव कुमार मिश्रा, पं. बापी मुखर्जी, पं. सत्येन्द्र पांडेय, पं. राम अवधेष चौबे, पं. बिनोद पांडेय, पं. बालकृष्ण पांडेय, पं. मदन झा, पं. मणिकान्त झा, पं. हरेराम, पं. विनोद एवं अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment