Search

जमशेदपुर: 24 मार्च को चैंबर भवन में होगा रेलवे पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद

Jamshedpur: चैंबर भवन में गुरुवार 24 मार्च को साउथ ईस्टर्न रेलवे, चक्रधरपुर डिवीजन के समस्त पदाधिकारी के साथ उद्यमी एवं आम नागरिक सीधा संवाद कर सकेंगे. इस संबंध में सिंहभूम चैंबर अध्य्क्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि  डीआरएम सीकेपी विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम सीकेपी मनीष कुमार पाठक, एरिया मैनेजर टाटानगर विकास कुमार सहित कई अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी 24 मार्च को चैंबर के सदस्यों से सीधे संवाद के लिये उपस्थित रहेंगे. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-only-by-following-the-path-shown-by-the-martyrs-the-nation-will-reach-the-summit-of-supreme-glory-kale/">जमशेदपुर:

शहीदों के बताए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र परम वैभव के शिखर तक पहुंचेगा- काले

सभी व्यापारियों से उपस्थित होने की अपील

उन्होंने चैंबर के सभी सदस्यों, व्यापारियों, उद्यमियों, चार्टेड अकॉउंटेंट, अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस बहुउद्देश्यीय एवं बहुउपयोगी संवाद कार्यक्रम में ससमय उपस्थित होकर रेलवे के योजनाओं एवं रेलवे से जो भी अपेक्षाएं हैं उस पर चर्चा विमर्श करें. उन्होंने सभी व्यापारियों से इस बैठक में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की भी अपील की. [wpdiscuz-feedback id="of0bnzu5zo" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp