Search

Jamshedpur : 11 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रखंड स्तर पर आयोजित होगा दिव्यांगता शिविर

Jamshedpur  (Sunil Pandey)  : पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रखंड स्तर पर दिव्यांगता शिविर का आयोजन आगामी 11 जनवरी से 27 फरवरी तक किया जाएगा. इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है. सिविल सर्जन डॉ शाहिर पॉल ने रोस्टर के हिसाब से प्रखंडवार आयोजित होने वाले शिविर के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. प्रखंडों के अलावे शहरी क्षेत्र में मानगो में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा.

जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश

सिविल सर्जन ने बताया कि सभी शिविरो में अस्थि रोग विशेषज्ञ, ENT रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट, विलीनिकल साइकोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति रहेगी. वहीं उपायुक्त ने निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित सभी शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए दिव्यांगजनों की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है.

प्रखंडवार शिविर का स्थान व तिथि

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका- 11 जनवरी 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटमदा- 20 जनवरी 2025 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुड़ाबांदा- 24 जनवरी 2025 अनुमण्डल अस्पताल, घाटशिला- 28 जनवरी 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धालभूमगढ- 05 फरवरी 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुसाबनी- 10 फरवरी 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चाकुलिया- 13 फरवरी 2025 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बोड़ाम- 17 फरवरी 2025 गांधी मैदान, मानगो- 21 फरवरी 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहरागोड़ा- 24 फरवरी 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरिया- 27 फरवरी 2025 इसे भी पढ़ें : DC">https://lagatar.in/dc-reviewed-the-preparations-for-mainiyan-samman-yojana-program-said-complete-the-preparations-on-time/">DC

ने मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की, कहा – समय से पूरी करें तैयारी
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp