शहर की यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे, लोगों को जागरूक होना होगा
मजबूत संगठन निर्माण के पीछे कार्यपद्धति की अहम भूमिका
प्रशिक्षण शिविर में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने `अपनी कार्यपद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका` विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत संगठन निर्माण के पीछे हमारी कार्यपद्धति की अहम भूमिका होती है. किसी भी कार्य की सफलता चार चीजों पर निर्भर करती है- योजना बनाना, उसे जमीन पर उतारना, उचित मॉनीटिरिंग करना एवं उसकी समीक्षा करना. उन्होंने कहा कि निर्णय प्रक्रिया ऐसी होनी चाहिए जिसमें कोई दोष न हो. किसी भी निर्णय के पहले आपस में पर्याप्त चर्चा आवश्यक है. संगठन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य कार्यकर्ता का निर्माण करना होता है. हमारा कर्तव्य है कि हम पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन अपनी पूरी शक्ति व सामर्थ्य के साथ अनुशासन में रहते हुए करें.प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा ने भाजपा के इतिहास की जानकारी दी
प्रदेश मंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने `भाजपा के इतिहास और विकास` विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि भले ही भाजपा की स्थापना छह अप्रैल 1980 को हुई, लेकिन हमारा इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा है. उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में कश्मीर को लेकर हुए संघर्षों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.पार्टी के लिये राष्ट्रहित सदैव सर्वोपरि: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी
प्रशिक्षण शिविर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने `आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा` विषय पर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सर्वे: भवन्तु सुखिन: भाव हमारे भीतर समाहित है. पार्टी के लिये राष्ट्रहित सदैव सर्वोपरि है.इन विषयों पर भी हुई चर्चा
शिविर में मीडिया के उपयोग एवं व्यवहार पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सोशल मीडिया की समझ पर मृत्युंजय शर्मा, व्यक्तित्व विकास पर सह प्रशिक्षण प्रमुख सुमन कुमार, हमारा विचार परिवार विषय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमशेदपुर विभाग के कार्यवाह मनोज गिरी ने संबोधित किया.यह थे उपस्थित
[caption id="attachment_300039" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="338" /> प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कार्यकर्ता.[/caption] इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, बारी मुर्मू, बबुआ सिंह, प्रदीप महतो, महामंत्री राकेश सिंह, अनिल मोदी, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, नीलू मछुआ, मंजीत सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, पप्पू सिंह, नारायण पोद्दार, बिनोद सिंह, ज्ञान प्रकाश, संजीव कुमार, अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, मुचिराम बाउरी, ज्योति अधिकारी, बिनानन्द सिरका, ज्योति अधिकारी, अजीत कालिंदी, रेणु झा, प्रोबिर चटर्जी राणा, सुनील सिंह, मीना देवी, छोटन मिश्रा, मुकेश मिश्रा, सुबोध झा, प्रो. जटा शंकर पांडेय, श्रीराम प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, प्रमिला देवी, शांति देवी, मीणा सिन्हा, पंचम जंघेल, सानंद प्रधान, हेमंत साहू, संजीव सिंह, दीपक निषाद, रेणू शर्मा, लक्ष्मण सिंह, भारती देवी समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-29-april-fraud-with-tourism-department-builders-eye-on-land-cheshire-road/">शाम
की न्यूज डायरी।।29 अप्रैल।। पर्यटन विभाग के साथ धोखाधड़ी।चेशायर रोड की भूमि पर बिल्डर की नजर। दिल्ली पुलिस चीफ राकेश अस्थाना फिर सुर्खियों में। 2 मई तक उत्तर व मध्य में चलेगी भीषण लू। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment