Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के नेहरू कॉलोनी में सोमवार को अखिल भारतीय गंडा समाज युवा समिति की बैठक पूर्व अध्यक्ष अरुण बारिक के नेतृत्व में हुई. बैठक में नुआखाई पर्व मनाने पर चर्चा की गई. इस दौरान सभी ने आगामी एक सितंबर को धूमधाम से पर्व मनाने का निर्णय लिया. बैठक में अखिल भारतीय गंडा समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण महानंद, केंद्रीय सलाहकार दुर्गा महानंद, पूर्व उपाध्यक्ष अमृत बाग, युवा समिति के सदस्य राहुल हरिपाल शिवा सागर, सुरेश बाग, लखिंदर कांत समेत काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rotary-club-distributed-khichdi-in-baghe-basti/">जमशेदपुर
: रोटरी क्लब ने बाघे बस्ती में खिचड़ी का किया वितरण [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : गंडा समाज की बैठक में एक सितंबर को नुआखाई पर्व मनाने पर हुई चर्चा

Leave a Comment