Search

जमशेदपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर काशीडीह नेहरू बस्ती में बच्चों के बीच सेल्फ केयर किट का वितरण

Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार की संध्या काशीडीह के नेहरू बस्ती में बच्चों के बीच सेल्फ केयर किट का वितरण पर्यावरण सरंक्षण के तहत इको फ्रेंडली बैग में किया गया. उन्हें साफ एवं स्वस्थ रहने के लिये जागरूक भी किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष उषा चौधरी एवं सचिव निधि अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-8-workers-seriously-injured-due-to-furnace-explosion-in-bihar-sponge-iron/">चांडिल

: बिहार स्पंज आयरन में फर्नेस फटने से 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल

स्वस्थ शरीर और मानसिक विकास के लिये सेल्फ केयर जरूरी

मौके पर अध्यक्ष उषा चौधरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर और मानसिक विकास के लिये सेल्फ केयर बहुत ही जरूरी है. स्वयं के बारे में सोचना स्वार्थी बनना नहीं, बल्कि सेल्फ केयर होता है. जो स्वस्थ शरीर और दिमाग के लिये बेहद जरूरी है. किट मिलने पर बच्चों के चेहरे कि खुशी देखते बन रही थी. सुरभि शाखा द्वारा समाज एवं जनहित में समय-समय पर इस तरह के कार्य किए जाते हैं.

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की रजनी बंसल, पिंकी केडीया, रश्मि झांझरिया, पारुल चेतानी, मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, सुमन, ज्योति, नीलम देबूका, निधि, ममता अग्रवाल, मुस्कान, सोनू मुनका, नीतू, वर्षा आदि सदस्यों का सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-do-not-hang-on-the-road-during-ram-navami-immersion-procession-dc/">जमशेदपुर:

रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान सड़क पर अड्डाबाजी न हो- डीसी
[wpdiscuz-feedback id="pc41qd1p9k" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp