Search

जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज में एनसीसी की ओर से तिरंगा का वितरण

Jamshedpur (Dharmendra Kumar):  जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बुधवार को एनसीसी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा का वितरण किया गया. इसकी शुरुआत कॉलेज की सीटीओ डॉ. स्वाती सोरेन ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह को तिरंगा प्रदान कर की. इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने में कॉलेज का हर विंग बेहतर काम कर रहा है. इसमें एनसीसी का भूमिका सराहनीय है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bjps-patriotic-program-on-the-amrit-festival-of-independence-on-august-13/">जमशेदपुर:

आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजपा का देशभक्ति कार्यक्रम 13 अगस्त को

कॉलेज के छात्रावास में भी तिरंगा का वितरण

डॉ. स्वाती सोरेन ने आजादी के अमृत महोत्सव को बेहतर बनाने के लिये हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया. जिसके बाद कॉलेज के छात्रावास में भी तिरंगा का वितरण किया गया. इस अवसर पर छात्रवास वार्डन डॉ. फलोरेंस बैक, प्रधान सहायक चंदन कुमार, एनसीसी के कैडेट अमन कुमार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-councilor-ranjan-singh-set-a-target-of-distributing-500-tricolor-flags-so-far-200-have-been-distributed/">आदित्यपुर

: पार्षद रंजन सिंह ने 500 तिरंगा झंडा बांटने का रखा लक्ष्य, अब तक 200 कर चुके हैं वितरित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp