का नई पाबंदियों से शादी की सीजन से व्यापारी नाउम्मीद, चार लाख करोड़ की तैयारियों पर फिरा पानी
इंट्री पॉइंट पर पुलिस हेलमेट की चेकिंग में व्यस्त
एक तरफ बाजार में जिला प्रशासन द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है की दूकान में पांच से अधिक आदमी एकत्रित न हों वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर लगे बाजार के सामने सैकड़ों की संख्या में लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खरीदारी करते रहे. ऐसे में लोगों की लापरवाही कहीं न कहीं कोरोना को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगीीऔर प्रशासन के लिए मुसीबत का कारण भी बनेगी. साकची बाजार के इंट्री पॉइंट पर पुलिस बल द्वारा हेलमेट की चेकिंग तो की जा रही है लेकिन बाजार में उमड़ी भीड़ पर उनकी नजर क्यों नहीं पड़ रही और कोई कार्रवाई नहीं किया जाना समझ से परे है.जमशेदपुर में मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक मिले 300 मरीज
जमशेदपुर में 2021 वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को जहां 74 कोरोना के नए मरीज मिले थे. वहीं नए वर्ष 2022 के पहले दिन कोरोना ने शतक बना कर जमशेदपुर वासियों को नए वर्ष का सौगात दिया. साल के दूसरे दिन भी 2 जनवरी को कोरोना ने अपनी रफ्तार को बरकरार रखा जमशेदपुर में 179 नए मरीज मिले जबकि 3 जनवरी को कोरोना के 128 नए मरीज मिले. चार जनवरी को दोपहर 3 बजे तक कोरोना लंबी छलांग लगाते हुए 300 के आंकडे़ को पार कर गई. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस 874 हो चुके हैं. प्रशासन की मानें तो देर शाम तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. जो कहीं न कहीं खतरे की घंटी है. लोग अगर अब भी सचेत नहीं हुए तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें: चीन">https://lagatar.in/fake-video-of-china-exposed-indian-soldiers-were-seen-hoisting-the-tricolor-on-the-snow-covered-peak-in-galvan/">चीनके फर्जी वीडियो की पोल खुली, गलवान में भारतीय जवान बर्फ से ढंकी चोटी पर तिरंगा फहराते नजर आये [wpse_comments_template]

Leave a Comment