Search

जमशेदपुर : बिना मास्क के पकड़े जाने पर जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई

Jamshedpur : जमशेदपुर में मंगलवार को कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दोपहर 3 बजे तक 300 का आंकड़ा पर कर नया रिकॉर्ड बनाया. यह जिला प्रशासन के लिए चिंता का कारण है. लोगों की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना हरकतों की वजह से कोरोना विकराल रूप ले रहा है. लोग अभी भी सचेत नहीं हैं. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के घूम रहे हैं. चाहे बाजार की बात करें या मॉल की या फिर रेस्टोरेंट की हर तरफ लोग बिना मास्क के नजर आते हैं. कोरोना संकट को देखते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी इंसिडेंट कमांडर को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने-अपने क्षेत्र में गहन मास्क जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. उपायुक्त के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंड और नगर निकाय क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. [caption id="attachment_215157" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/SHOPKIPER-MASK-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> दुकानदारों को चेतावनी देते पदाधिकारी.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/tomorrow-the-target-of-11000-peoples-test-in-jamshedpur-the-responsibilities-of-the-officers-divided/">जमशेदपुर

में कल 11000 लोगों के टेस्ट का लक्ष्य, अधिकारियों की जिम्मेदारियां बंटी
इसी क्रम में आज जहां जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकुल उरांव ने कदमा में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. वहीं मानगो में दीपक सहाय ने बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चला कर लोगों और दुकानदारों को आगाह किया. वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र ने साकची बाजार में अभियान चलाया. इस दौरान मास्क नहीं पहने लोगों को रोक कर फटकार लगाई गई और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/corona-wreaks-havoc-in-jamshedpur-two-killed-402-infected-950-active-cases/">जमशेदपुर

में कोरोना का कहर शुरू, दो की मौत, 402 संक्रमित मिले, एक्टिव केस 950

ग्रामीण क्षेत्रों में भी चला मास्क चेकिंग अभियान

[caption id="attachment_215158" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/GHATSHILA-MASK-JANCH-1-300x222.jpg"

alt="" width="300" height="222" /> घाटशिला में मास्क जांच करते पदाधिकारी.[/caption] धालभूमगढ़ बीडीओ सविता टोपनो व सीओ सदानन्द महतो ने धालभूमगढ़ बाजार क्षेत्र में, पटमदा सीओ सीएस तिवारी ने पटमदा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र, बोड़ाम सीओ निवेदिता नियति ने डिमना लेक, घाटशिला सीओ राजीव कुमार ने गालूडीह और अन्य संबंधित इंसिडेंट कमांडर ने अपने-अपने क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें वर्ना कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp